दिव्या खोसला कुमार के ट्रेडीशनल आउटफिट्स फेस्टिव सीज़न में करें ट्राई

FASHION

स्वाति कुमारी

दिव्या ने पिंक कलर के लहंगा-चोली के साथ मांग टीका पेयर किया है। पूरे आउटफिट पर मिरर वर्क की डिटेलिंग कमाल लग रही हैं।

येलो गोटा वर्क वाले शरारा में दिव्या बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने कानों में झुमके और हाथों में चूड़ियां पहनी हैं।

 दिव्या ने आइवरी लहंगे को एंब्रॉयड्रेड ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है। स्टेटमेंट ज्वेलरी लुक में चार चांद लगा रहे है।

रेड एंड गोल्डन मिक्स फ्लॉवर प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ दिव्या ने स्लीवलेस ब्लाउज़ पेयर किया है। उन्होंने बालों का जुड़ा बनाया है। 

इस फोटो में अभिनेत्री ने ग्रीन गोटा पट्टी वाला शरारा सूट पहना है। हैवी झुमके और हाथों में गुलाबी चूड़ियां कमाल लग रही हैं।

एक्ट्रेस ने पर्पल कलर का वेलवेट अनारकली सूट पहना है। आउटफिट पर गोटा पट्टी वर्क की डिटेलिंग एक्स्ट्रा ग्लैम जोड़ रही हैं।

दिव्या ने सिल्वर गोल्डन घाघरा के साथ ब्लैक फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप पेयर किया है। डायमंड चोकर नेकपीस उनपर जच रहा है।

दिव्या ने सेक्विन थाई स्लिट साड़ी को मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ टीम अप किया है। कोहल आईज़ से उन्होंने लुक पूरा किया है।

दिव्या ने येलो लहंगे के साथ स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है। चोकर नेकपीस और बालों में गजरा लगाकर उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।  

 दिव्या ने पैरट ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी के साथ कट स्लीव्स का ब्लाउज़ पहना है। शॉर्ट हेयर स्टाइल उन पर खूब जच रही है।

अनुष्का शर्मा के टॉप 10 वेकेशन लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी