उर्वशी रौतेला के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

उर्वशी ने पेस्टल कलर की शिमरी ड्रेस पहनी है। मेसी कर्ल्स और कोहल आइज़ से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

अभिनेत्री के ब्लैक प्रिंटेड ड्रेस में साइड कट्स और बैग स्लीव्स की डिटेलिंग है, जो इसे स्टाइलिश बना रहा है।

इस फोटो में उर्वशी ने पर्पल शिमरी ऑफ शोल्डर गाउन पहना है, जिसके बैक पर लॉन्ग ट्रेन की डिटेलिंग है।

मैरून हॉल्टर नेक गाउन में अभिनेत्री कमाल लग रही हैं। डायमंड ब्रेसलेट और ओपन हेयर उनके लुक में चार चांद लगा रहे है।

वेकेशन पर उर्वशी ने लाइट ब्लू कलर की बिकिनी पहनी हैं। एक्ट्रेस ने खुले बालों में फूल लगाया है, जो काफी खूबसूरत लग रहा है।

एक्ट्रेस ने पर्पल साड़ी को सेक्विन ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पेयर किया है। आउटफिट के फ्रंट पर स्लिट की डिटेलिंग है।

अभिनेत्री ने फोटो में ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना है, जिसमें थाई-हाई स्लिट और स्ट्रेट कट नेकलाइन की डिटेलिंग है।

उर्वशी ने येलो कलर का गोटा-पट्टी वाला शरारा सूट पहना है, जो किसी भी फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट आउटफिट है।

उर्वशी ऑफ शोल्डर मैटेलिक गाउन में प्यारी लग रही हैं। साइड पार्टेड हेयर स्टाइल और ग्लॉसी मेकअप से उन्होंने लुक पूरा किया है।

उर्वशी ग्रीन फ्लोरल लहंगा चोली में खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक के साथ उन्होंने पर्ल नेकलेस और डायमंड रिंग्स कैरी कर रखा है।

दिशा पाटनी के टॉप 10 बोल्ड लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी