माधुरी दीक्षित के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

वाइन कलर की शॉर्ट ड्रेस में माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लाइट मेकअप और खुले बालों से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

पिंक कलर के ऑफ शोल्डर सेक्विन गाउन में अभिनेत्री बेहद हॉट लग रही हैं। हेयर को उन्होंने साइड पार्टिंग ओपन वेव्स लुक दिया है।

 अभिनेत्री ने येलो मिरर वर्क लहंगे को मैचिंग ब्लाउज़ और व्हाइट दुपट्टे के साथ पेयर किया है। उन्होंने बालों को कर्ल करके खुला रखा है।

माधुरी ने सेक्विन प्रिंटेड शर्ट को क्रीम कलर की प्लीटेड स्कर्ट के साथ स्टाइल किया है। पोनीटेल लुक में वह खूबसूरत लग रही हैं। 

मालदीव में अभिनेत्री ने ब्लैक कलर के फ्लोरल हॉल्टर नेक टॉप को पीच कलर की शॉर्ट डेनिम के साथ पहना है। 

माधुरी ने रेड कलर के ऑफ शोल्डर पेप्लम टॉप को मैचिंग फिशकट स्टाइल स्कर्ट के साथ टीमअप किया है। 

माधुरी ने व्हाइट एंड स्काई ब्लू कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी हैं। लाइट मेकअप और ओपन हेयर में उनका लुक देखते ही बन रहा है।

माधुरी ने ऑरेंज बॉर्डर की ग्रीन सिल्क साड़ी को मैचिंग ब्लाउज़ के साथ टीम अप किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

वेकेशन के दौरान माधुरी ने ऑफ-शोल्डर ब्लू और व्हाइट प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस को ब्लू शेड्स के साथ मैच किया है। 

माधुरी ने ग्रीन पोल्का डॉट एंड फुल लेंथ सूट के साथ ग्रीन स्टोन वर्क इयररिंग्स पहना है, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। 

नरगिस फाखरी के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी