मधु गोयल

Fashion

रेडिएंट ग्लैमअप लुक के लिए बेस्ट हैं ये 5 शिमरी ब्लश: Shimmer Blushes

एक शिमरी ब्लश आपके लुक को कुछ ही पलों में बदल सकता है। गालों पर चमक लाने के लिए आप शिमरी ब्लश के बेस्ट ब्रांड्स को ट्राई कर सकते हैं। 

ऑन-द-गो एप्लिकेशन के लिए मिलानी का ये ब्लश बिल्कुल परफेक्ट है। चमकदार स्किन के लिए ये बेस्ट है। इसे लगाने के बाद आपको एक पीची कलर मिलता है। 

Milani Baked Blush - Luminoso

लौरा गेलर का यह ब्लश एंटीऑक्सीडेंट सेंटेला एशियाटिका, व्हाइट टी एक्सट्रैक्ट्स और विटामिन ई से बना है। ये स्किन को स्ट्रेस से बचाता है। इसमें एंटी-एजिंग गुण भी हैं। 

LAURA GELLER NEW YORK Baked Blush-n-Brighten

लंबे समय तक चमकदार लुक के लिए मिनरल फ्यूज़न के इस बेहतरीन शिमर ब्लश को अपनाएं। यह ब्लश शिया बटर और बोरेज ऑयल जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बना है। 

Mineral Fusion Airy Makeup Blush     

NYX प्रोफेशनल के इस शिमर से आपको एक खास लुक मिलेगा। ये क्रीमी टेक्सचर और शाइनी फिनिश वाला एक सुपर-पिगमेंटेड पाउडर ब्लश है, जो इजी टू अप्लाई है।

NYX PROFESSIONAL MAKEUP Sweet Cheeks

ओलैक शिमर ब्लश मेकअप एक वर्सेटाइल प्रोडक्ट है, जिसे आप ब्लश, हाइलाइटर, आईशैडो की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक वीगन और क्रूरता-मुक्त भी है। 

Oulac Shimmer Blush Makeup

इस पल्लाडियो बेक्ड ब्लश के साथ मिनटों में आप ग्लैम लुक पा सकते हैं। यह एक अत्यधिक पिगमेंटेड चमकदार फॉर्मूला है। इसे लगाना भी काफी आसान है। 

Palladio Baked Blush

मधु गोयल

हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट हैं ये कोरल लिपस्टिक