मधु गोयल

Fashion

कियारा के मल्टीकलर आउटफिट्स हैं कमाल, आप भी करें ट्राई 

अगर आप भी किसी एक्ट्रेस जैसी स्टनिंग दिखना चाहती हैं, तो आपको बॉलीवुड डीवा के लुक्स से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए। 

इस मल्टीकलर गाउन में कियारा बहुत ही स्टनिंग लग रही हैं। उनका ये स्टाइल आप भी पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। 

मल्टीकलर गाउन

कैजुअल लुक के लिए ये मल्टीकलर को-ऑर्ड सेट बेल्ट है। इसे पहनकर आप कूल दिख सकती हैं।

को-ऑर्ड सेट

ट्यूब ब्लाउज के साथ ये मल्टीकलर लहंगा गजब का लग रहा है। इसे आप वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। 

मल्टीकलर लहंगा

मल्टीकलर में इस तरह के स्टोनवर्क लहंगा बहुत ही गॉर्जियल लगते हैं। इसे पहनकर आप भी अप्सरा लगेंगी। 

स्टोनवर्क लहंगा

आजकल इस तरह के श्रग और ट्यूब ब्लाउज के सेट काफी ट्रेंड में है। इसे आप अपने कलेक्शन का हिस्सा बना सकती हैं। 

श्रग सेट

सिंपल पोल्का डॉट साड़ी के साथ इस तरह का मल्टीकलर ब्लाउज काफी स्टनिंग लग रहा है। इसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।

मल्टीकलर ब्लाउज

मधु गोयल

दुल्हनों के लिए बेस्ट हैं ये Kamarband Designs