इलियाना डिक्रूज के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

अभिनेत्री ने रेड डीप नेक और कैप स्लीव्स गाउन पहना है। इस लुक के साथ खुले बालों में वो बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं।

अभिनेत्री ने ब्लैक प्रिंटेड लहंगे को डीप नेक ब्लाउज़ के साथ टीम अप किया है। स्मोकी आई मेकअप से उन्होंने लुक पूरा किया है। 

मालदीव में वेकेशन के दौरान इलियाना ने पर्पल ऑफ शोल्डर बिकिनी को मैचिंग श्रग और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया है।

इलियाना ने पर्पल एंब्रॉयड्रेड लहंगे को डीप नेक ब्लाउज़ और ब्लैक बूट्स के साथ स्टाइल किया है। बालों को उन्होंने बन लुक दिया है।

अभिनेत्री ने व्हाइट डीप नेक ब्रालेट के साथ मैचिंग साइड स्लिट स्कर्ट और श्रग पेयर किया है। इस लुक में वे बेहद ही हॉट लग रही हैं।

 इलियाना ने पिंक अम्ब्रेला कट कुर्ती को मैचिंग शरारा और दुप्पटे के साथ स्टाइल किया है। आउटफिट पर गोटा वर्क की डिटेलिंग हैं।

इलियाना ने ब्लैक हॉल्टर नेक बिकिनी के साथ कैप और स्ट्राइप्ड सारोंग पहना है, जो देखने में काफी कूल लग रहा है।

 इलियाना ने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड ब्रालेट को मैचिंग पैंट सूट के साथ टीम अप किया है। ग्लॉसी मेकअप उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

रेड और नियॉन ग्रीन साड़ी में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने हेवी इयररिंग्स और स्लीक हेयर बन से लुक कंप्लीट किया है।

इलियाना ने फोटो में ब्राउन ब्लेजर और मैचिंग पैंट्स के साथ व्हाइट कलर का इनर पेयर किया है। इस लुक में वो बॉसी वाइब्स दे रही हैं।

दीपिका पादुकोण के टॉप  10 वेस्टर्न लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी