मधु गोयल

Parenting Tips

Parenting Tips: टीनएजर्स बच्चे के साथ रिश्ते को मजबूत बनाएंगे ये 6 टिप्स

अगर आप चाहें तो कुछ आसान टिप्स फॉलो करके टीनएजर बच्चे के साथ रिलेशनशिप को स्ट्रांग कर सकते हैं। 

बच्चों के साथ होमवर्क में उनका हाथ बंटा कर आप उनसे बेहतर रिश्ते बना सकते हैं। बच्चे पैरेंट्स के पास होने से पढ़ाई को भी एंज्वॉय करना शुरू कर देंगे

साथ में करें होमवर्क

घर के कामों में बच्चों की मदद मांग कर आप उनके साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करके अपने रिश्ते को भी मजबूत बना सकते हैं।

कामों में हेल्प मांगे

घर की फाइनेंशियल प्लानिंग करने से लेकर घूमने की जगहों से जुड़े फैसले में अपने टीनएजर्स की राय जरूर लें। 

बच्चों से मांगे मशवरा

बच्चों से रिश्ता मजबूत बनाने के लिए उनके साथ फिजिकल एक्टिविटी में भाग लेना बेस्ट ऑप्शन होता है। साथ में क्सरसाइज, योगा, वॉकिंग करें। 

फिजिकल एक्टिविटी करें साथ

किसी भी कंडीशन नें अपने बच्चे से बात करें और उसकी बात को पूरा सुनें। वरना आपका टीनएजर बच्चा आपसे दूर हो सकता है।

पूरी बात सुनि

अक्सर मां-बाप बच्चे पर जरूर से ज्यादा नजर रखने लगते हैं, ऐसे में रिश्ते को मजबूत रखने के लिए उसे उसका स्पेस जरूर दें। 

बच्चे को स्पेस दें

Health

मधु गोयल

बेटी को बनाना है आत्मनिर्भर, तो जरूर सिखाएं ये 5 बातें: Self Dependent Girl Tips