अदिति राव हैदरी के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

ब्लैक ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में अदिति बला की खूबसूरत लग रही है। उन्होंने लेयर्ड चैन नेकपीस से लुक पूरा किया है।

एंब्रॉयड्रेड स्कर्ट के साथ शर्ट स्टाइल टॉप में अदिति स्टाइलिश लग रही है। न्यूड नेकअप के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है। 

अभिनेत्री ने व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ बलून स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। इसके साथ उन्होंने चोकर नेकलेस स्टाइल किया है।

फ्लोरल प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में अदिती कमाल लग रही है। रेड लिपस्टिक और स्लिक हेयर बन से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

 अदिती ने ग्रीन फ्लावर प्रिंटेड अनारकली सूट के साथ मैचिंग शरारा पहना है। खुले बाल और बड़े ईयररिंग्स उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। 

वेकेशन के दौरान अदिति ने रेड कलर की बिकिनी पहनी है, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही है। 

अदिति ने पिंक साड़ी के साथ पिंक और गोल्डन कलर का ब्लाउज़ कैरी किया है। स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया है। 

अदिति ने ब्लैक ट्यूब टॉप के साथ व्हाइट फिशकट स्टाइल स्कर्ट और मैचिंग ब्लैक फ्लोरल प्रिंट जैकेट को टीमअप किया है।

रेड डीप नेक अनारकली सूट के साथ अदिति ने गोल्डन चोकर और मैचिंग झुमका पहना है। इस आउटफिट में वह गॉर्जियस लग रही है।

इस फोटो में अदिति ने व्हाइट कलर के बैल स्लीव्स वाले क्रॉप टॉप के साथ प्रिंटेड बैल बॉटम पेंट कैरी की है। 

नुसरत भरूचा के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी