सुनैना

Spice Mix

मसालों से तैयार ये ड्रिंक आपकी ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है

मसालों को मिलाकर एक लो कैलोरी ड्रिंक बना सकते हैं जिससे वजन घटाता है और शुगर कंट्रोल रहती है। आइये जानते हैं कैसे बनायें ये ड्रिंक।

2 चम्मच दालचीनी, हल्दी, सौंफ, इलायची पाउडर और आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर।

इंग्रीडिएंटस

1.सारे मसालों को धूप में सुखा लें।

2.सुखाने के बाद मसालों को पीस लें।

3.सारे मसालों को एक बराबर आपस में मिला लें।

4.इस मसाले का एक चम्मच गरम पानी में मिला कर सुबह और रात को पियें।

Health : मानसून में चाय पीते समय इन 5 गलतियों से बचें