स्वाति कुमारी
रेड कलर के वन शोल्डर गाउन में अभिनेत्री सुंदर लग रही हैं। स्मोकी आई मेकअप, कंगन, रिंग्स और कानों में झूमके जंच रहे हैं।
अभिनेत्री ने सीक्विन साड़ी के साथ सी-थ्रू फैब्रिक से बना हाईनेक ब्लाउज़ पेयर किया है, जिसमें फुल स्लीव्स हैं।
परिणिती ने ब्लू कलर का लहंगा और मैचिंग ब्लाउज़ पेयर किया है। इसके साथ गोल्डन नेकपीस ड्रेस का लुक बढ़ा रहा है।
फोटो में उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ पहना है, जिस पर गोल्डन फ्लोरल प्रिंट हैं।
परिणीति ने शिमरी ऑफ शोल्डर ट्यूल गाउन पहना है। आउटफिट पर सिल्वर धागों से इंट्रीकेट फ्लोरल एंब्रॉइडरी की डिटेलिंग है।
एक्ट्रेस नियॉन कलर की बिकिनी पहने बीच पर बैठी नजर आ रही हैं। हाफ पोनी टेल बनाकर उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
अभिनेत्री ने ब्लैक प्लीटेड स्कर्ट के साथ मैचिंग हाई नेक पेयर किया है। उन्होंने सिल्वर स्टोन स्टड और हील्स के साथ लुक पूरा किया ।
अभिनेत्री ने सिल्वर मोतियों से डिज़ाइन किया हुआ व्हाइट शरारा सूट पेयर किया है। साथ ही उन्होंने सिल्वर चोकर और रिंग पहना है।
अभिनेत्री ने खादी मटेरियल का को-ऑर्ड सूट व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ कैरी किया है। ये आउटफिट ऑफिस के लिए परफेक्ट है।
फोटो में अभिनेत्री ने शिमरी रैप स्टाइल शॉर्ट ड्रेस पहना है। न्यूड एंड स्मोकी मेकअप और ईयररिंग्स उनके लुक पर चार चांद लगा रहे हैं।
स्वाति कुमारी