बिपाशा बसु के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

फोटो में बिपाशा ने ब्लैक सीक्विन ट्रेन गाउन पहना है। जो बैकलेस डिज़ाइन में है। उन्होंने स्मोकी आई मेकअप से लुक पूरा किया है।

अभिनेत्री ने रेड वन शोल्डर शरारा सूट पहना है, जिस पर गोल्डेन थ्रेड वर्क है। आउटफिट के फ्रंट में कट आउट की डिटेलिंग है।

अभिनेत्री के ग्रीन फ्रंट लेग स्लिट स्ट्रैपलेस गाउन में कैस्केडिंग रफ़ल और बैक ट्रेन की डिटेलिंग है। 

वेकेशन के दौरान बिपाशा ने इस फोटो में फ्लोरल प्रिंटेड मोनोकिनी के साथ मैचिंग लॉन्ग श्रग कैरी किया है। 

ब्लैक एंड गोल्डन  साड़ी के साथ बिपाशा ने फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज़ पहना हैं। मैचिंग इयररिंग्स  एक्ट्रेस के लुक को अट्रैक्टिव बना रहे हैं।

बिपाशा का ब्लू प्रिंटेड कफ्तान बीच वेकेशन्स के लिए परफेक्ट आउटफिट है। स्लीक हेयर बन उनके लुक को निखार रहा है।

अभिनेत्री ने शिमरी वन शोल्डर गाउन पहना है, जिसमें साइड स्लिट की डिटेलिंग है। स्मोकी आई मेकअप उनके लुक को एन्हांस कर रहा ।

अभिनेत्री ने रेड सूट पहना है, जिस पर जरी का वर्क है। सटल मेकअप और पोनीटेल लुक में बिपाशा एलीगेंट लग रही हैं।

एक्ट्रेस येलो हॉल्टर नेक अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही है। उन्होंने खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

इन फोटो में बिपाशा व्हाइट कलर की प्रिंटेड बिकिनी और ट्रांसपेरेंट श्रग में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं।

कंगना रनौत के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी