निया शर्मा के टॉप 10 पार्टी लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

अभिनेत्री ने रेड रफल डिज़ाइन आउटफिट पहना है। गोल्डन इयररिंग्स और सटल मेकअप के साथ उन्होंने लुक पूरा किया है। 

निया ने ब्लैक कलर का डीपनेक गाउन पहना है। उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ बालों को कर्ल करके खुला रखा है। 

निया ने ब्लैक कट आउट ड्रेस पहनी हुई है। आउटफिट का हद से ज्यादा डीप नेक उनके लुक में बोल्ड टच ऐड कर रहा है।

अभिनेत्री ने व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर टॉप और लाइट ब्लू डेनिम जींस के साथ सिल्वर चेन कैरी की हुई हैं । 

ब्राउन सेक्विन ड्रेस में निया हॉट लग रही है। बोल्ड आई मेकअप और स्लीक हेयर बन से उन्होंने लुक पूरा किया है।

निया ने बिकिनी टॉप के साथ मैचिंग जीन्स और सेक्विन जैकेट कैरी किया है। लेयर्ड चैन डिज़ाइन नेकपीस उनके लुक को पूरा कर रहे है।

फोटो में निया डीपनेक शिमरी शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। आउटफिट के साथ उन्होंने बालों का हाई पोनी टेल बनाया है।

 ब्लश पिंक हॉल्टर नेक आउटफिट में निया का लुक शानदार लग रहा है। उन्होंने बालों को वेवी टच देकर खुला रखा है।

 फोटो में अभिनेत्री ने ब्लैक वन शोल्डर शीर ड्रेस के साथ डिज़ाइनर बैग कैरी किया है। कर्ल हेयर लुक उनपर अच्छा लग रहा है।

अभिनेत्री ने सफेद रंग की ऑफ शोल्डर टॉप के साथ डेनिम स्कर्ट पहना है। उन्होंने लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है।

कंगना रनौत के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी