फाउंडेशन को सही तरीके से लगाने के स्टेप्स

Foundation Tips:

प्रियंका शर्मा

फाउंडेशन को सही तरीके से लगाने और चेहरे को प्राकृतिक रूप देने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स - 

चेहरे को सबसे पहले फेस वॉश से अच्छे से धो लें। इसके बाद डेड स्किन को हटाने के लिए हल्के एक्सफोलिएटर का उपयोग करें।  

चेहरे को अच्छे से करें साफ 

इसके बाद स्किन को एक बराबर रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल करें। अब स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चोराइज करें। 

स्किन को करें मॉइश्चोराइज  

प्राइमर स्किन को स्मूद करता है। ये मेकअप को चेहरे पर लंबे समय तक रहने देता है। कलर करेक्टर वाला प्राइमर दाग-धब्बों को छुपाने में मदद करता है। 

प्राइमर का करें इस्तेमाल 

प्राइमर के बाद थोड़ी मात्रा में फाउंडेशन लगाएं इसके बाद जहां जरूरत हो, वहां फाउंडेशन लगाएं, इससे नेचुरल लुक बना रहेगा। 

लगाएं थोड़ा सा फाउंडेशन 

इसके बाद ब्यूटी ब्लेंडर से फाउंडेशन नाक, माथे और ठोड़ी के पास सही से ब्लेंड कर, जहां जरूरत हो वहां फाउंडेशन की पतली परत लगाएं। 

ब्लेंडर से करें ब्लेंड 

आप चाहे तो ब्रश से फाउंडेशन ब्लेंड करें इससे स्किन पर यह अच्छे से ब्लेंड हो जाता है, आप इसके लिए अंगुलियों की मदद भी ले सकते है। 

ब्रश से करें ब्लेंड 

इसे अच्छी तरह से गर्दन, कानों और हेयरलाइन पर एक समान तरीके से ब्लेंड करें। यहां पर फाउंडेशन को ब्रश से हल्के हाथ से ब्लेंड करें और अतिरिक्त फाउंडेशन को हटा दें। 

गर्दन और कानों को न भूलें 

जरूरत पड़ने पर कंसीलर का इस्तेमाल करें। दाग-धब्बे वाली जगह और जहां फाउंडेशन भी पर्याप्त नहीं था, वहां कंसीलर लगाएं।  

कंसीलर 

Makeup Tips: 

बारिश में इस तरह मेकअप को बनाएं वॉटर प्रूफ

प्रतिमा सिंह