Engagement Ring साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

प्रतिमा सिंह

सगाई की अंगूठी किसी भी महिला या पुरुष के लिए बेहद खास होती है और वो हमेशा इसे संभालकर रखते हैं। 

आप भी अपनी सगाई की अंगूठी को कुछ आसान तरीकों से हमेशा साफ-चमकदार बनाए रख सकती हैं।

एक मग में गर्म पानी डालें और फिर इसमें लिक्विड साबुन डालकर अंगूठी को टूथब्रश से साफ करें।

लिक्विड सोप

पानी गर्म करें और उसमें नींबू का रस मिलाकर इसमें बेकिंग सोडा मिलाएं और रिंग भिगोकर साफ करें।

नींबू का रस

एक मग में टोमैटो केचप डालकर उसमें रिंग्स डुबोएं और टूथब्रश से साफ करके रिंग को गर्म पानी से धो लें।

टमाटर की चटनी 

टूथपेस्ट में रिंग डालकर टूथब्रश से साफ कर लें। अब एक कपड़े को गर्म पानी में डुबोएं और रिंग को पोंछ लें।

टूथपेस्ट

इसके अलावा हो सके तो साल में एक बार अपनी अंगूठी को ज्वैलर से भी क्लीन कराएं।

क्लीन कराएं

Celebrity Looks : पिंक स्लिक ड्रेस में आलिया भट्ट का कूल अंदाज 

आयुषी जैन