घर में पेट डॉग की बदबू से हैं परेशान तो ये 9 टिप्स आएंगे काम

Lifestyle

प्रतिमा सिंह

घर के पालतू कुत्ते में से दुर्गंध आए तो आफ इन असरदार तरीकों को अपना सकते हैं।

कुत्ते की दुर्गंध दूर करने के लिए आप लैवेंडर एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लैवेंडर तेल

बेकिंग सोडा को सोफे या गद्दे पर छिड़ककर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे साफ कर दें।

बेकिंग सोडा

सिरका और बेकिंग सोडा को स्प्रे बोतल में भरकर कुत्ते के कपड़ों, फर्नीचर स्प्रे कर दें।

कारगर सिरका

इस समस्या को कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो अपने कुत्ते को नियमित रूप से जरूर नहलाएं। 

जरूर नहलाएं

याद रहे कि आपके कुत्ते के दांत स्वस्थ हों क्योंकि खराब दांत मुंह की बदबू का कारण बन सकते हैं।

 दांतों का ध्यान

डॉग्स के प्राकृतिक त्वचा के तेल में मौजूद बैक्टीरिया के कारण गीले कुत्ते से दुर्गंध  आती है।

कुत्ते को सुखाएं

अपने घर की हर खिड़की और सभी दरवाज़ों को खोलकर रखें ताकि फ्रेश हवा प्रवेश कर सके।

 ताजी हवा

पेट डॉग के बेड या बैठने आदि की जगह, खाने के बर्तन आदि को भी साफ सुथरा रखें।

साफ-सफाई

10 संकेत जो बताते हैं कि आपको आराम की जरूरत है

Parenting

सुनैना