प्रतिमा सिंह
घर के पालतू कुत्ते में से दुर्गंध आए तो आफ इन असरदार तरीकों को अपना सकते हैं।
कुत्ते की दुर्गंध दूर करने के लिए आप लैवेंडर एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा को सोफे या गद्दे पर छिड़ककर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे साफ कर दें।
सिरका और बेकिंग सोडा को स्प्रे बोतल में भरकर कुत्ते के कपड़ों, फर्नीचर स्प्रे कर दें।
इस समस्या को कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो अपने कुत्ते को नियमित रूप से जरूर नहलाएं।
याद रहे कि आपके कुत्ते के दांत स्वस्थ हों क्योंकि खराब दांत मुंह की बदबू का कारण बन सकते हैं।
डॉग्स के प्राकृतिक त्वचा के तेल में मौजूद बैक्टीरिया के कारण गीले कुत्ते से दुर्गंध आती है।
अपने घर की हर खिड़की और सभी दरवाज़ों को खोलकर रखें ताकि फ्रेश हवा प्रवेश कर सके।
पेट डॉग के बेड या बैठने आदि की जगह, खाने के बर्तन आदि को भी साफ सुथरा रखें।
सुनैना