Cleaning Hacks
माइक्रोवेव को घर पर साफ करने के हैं ये 8 तरीके
सुनैना
माइक्रोवेव ने खाना तैयार करने में लगने वाले समय को कम कर दिया है इसलिए इसे साफ करने के कुछ सरल और आसान तरीके दिए गए हैं.
एक बाउल में थोड़ा पानी और नींबू का रस रख दें. अब थोड़ी देर के लिए माइक्रोवेव को ऑन कर दें बंद होने पर कपड़े की मदद से साफ करें.
नींबू और पानी
माइक्रोवेव में जहां भी दाग हो वहां सोडा और पानी का पेस्ट लगा दें. 5-10 मिनट तक इसे लगा रहने दें स्पंज की मदद से दागों को साफ कर दें.
सोडा और पानी
पेपर टॉवल को गीला करके माइक्रोवेव के अंदर 3 से 5 मिनट तक हाई हीट पर चलायें.ऐसा करने से अंदर लगे दाग साफ हो जायेगें.
पेपर टॉवल
माइक्रोवेव को साफ करने के लिए सिरका और पानी का घोल बना लें और अंदर स्प्रे कर लें फिर 4 मिनट चलाकर वाइप कर दें.
सिरका और पानी
एक कप पानी में एक चम्मच नमक मिलायें और दाग वाली जगह पर लगायें.उसके बाद एक साफ कपड़े से उसे साफ कर दें.
पानी और नमक
एक कप सेब के सिरके में एक चम्मच चीनी मिलायें और गंदगी वाली जगह पर लगायें.अब स्पंज की मदद से साफ कर लें.
सिरका और शुगर
एक कप गर्म पानी में एक चम्मच बर्तन धोने का साबुन मिलायें.अब इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगायें और कपड़े से साफ कर दें.
साबुन
माइक्रोवेव के दाग साफ करने के लिए उस पर अल्कोहल का स्प्रे करके 2 मिनट तक छोड़ दें और बाद में गीले कपड़े से साफ कर दें.
अल्कोहल