दीपिका पादुकोण टॉप  10 डेनिम लुक

FASHION

BY SWATI KUMARI

दीपिका पादुकोण ने फोटो में वाइड लेग जींस को व्हाइट पफ स्लीव्स टॉप के साथ स्टाइल किया हैं। 

एक्ट्रेस ने व्हाइट शर्ट पर लैदर जैकेट और ब्लू जींस कैरी की है। उन्होंने हाथ में गोल्डन ब्रेसलेट पहन रखा हैं।

दीपिका ने फ्लेयर्ड डेनिम जींस को एक ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र और ब्लैक टर्टल नेक टॉप के साथ पेयर किया हैं।

दीपिका पादुकोण ने स्किनी फिट जींस के साथ ऑफ व्हाइट  टी-शर्ट पेयर किया हैं।

पिंक ओवरसाइज़्ड स्वेटर को डेनिम बॉयफ्रेंड जींस के साथ कैरी किया हैं। साथ में स्नीकर्स भी पहना हैं।

दीपिका ने डार्क शेड मिड राइज जींस के साथ NYC का मरून हॉल्टर नेक बॉडीसूट पेयर किया है। 

दीपिका ने रोल्ड अप डेनिम जींस को ब्लैक हैवी एम्बेलिश्ड वन- शोल्डर टॉप के साथ कैरी किया हैं।

ऑरेंज डीप नेक क्रॉप टीशर्ट को हाई-वेस्ट जींस और लेदर बैग्स के साथ  स्टाइल किया हैं। 

 स्लीवलेस टॉप और बूट कट जींस में दीपिका खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने मेकअप सिंपल और बाल स्ट्रेट रखे हैं।

 ब्लैक वेस्ट टॉप के साथ हाई-वेस्ट फ्लेयर्ड डेनिम जींस पहनी है। ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक पर्स स्टाइल कोशंट बढ़ा रहा है।

8 तरह के जंपसूट्स अपने  कलेक्शन में शामिल करें

FASHION

BY SWATI KUMARI