By Sunaina

Travel

रोड ट्रिप्स के लिए इंडिया की 9 सबसे खूबसूरत सड़के

चंडीगढ़ से  कसोल

कसोल हिमाचल प्रदेश का एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जो की बाइकिंग, कैम्पिंग और ट्रेकिंग के लिए जाना जाता है

जयपुर से जैसेलमैर में राजस्थान के कई रंग दिखाई देते हैं,इन जगहों पर आप राजस्थानी संस्कृति को भी देख सकते हैं

जयपुर  से जैसेलमैर

मनाली से लेह

चारों तरफबर्फ से ढ़की हिमालय कीऊंची-ऊंची चोटियां और बीच में दूर तक जाती एक लम्बी सड़क

जम्मू से श्रीनगर

बर्फ की चादर ओढ़े हिमालय के शिखर और लगभग 3 किलोमीटर लम्बी जवाहर टनल इस सफर में चार चांद लगा देती हैं।

शिलांग से चेरापूंजी

इस ट्रिप में रिमझिम फुहारों, बादलों, पहाड़ों और झरनों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

मुंबई से गोवा

इस रास्‍ते पर आप खूबसूरत झरने, छोटे-छोटे पहाड़ आदि सीनिक ब्‍यूटी का आनंद उठा सकते हैं.

गुवाहाटी से तवांग

यह जगह बौद्ध संस्कृत के लिए विरासत है यह यात्रा बर्फीले पहाड़, सुंदर झील और घने जंगल के बीच से गुजरती है.

हैदराबाद  से हम्पी

हम्पी एक धार्मिक नगर है जो अपने पर्यटन के साथ यूनेस्को की विश्व धरोहर के रूप में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

बैंगलोर तो ऊटी

ऊटी, नीलगिरि पहाड़ियों में बसा एक हिल स्टेशन है जो विशाल चाय के बागानों और शांत झीलों के लिए जाना जाता है