Lip Care: होठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए करें ये घरेलू नुस्खे
प्रियंका शर्मा
आइए जानते है होठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के कुछ सरल घरेलू नुस्खे-
नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड होंठों को पोषण देता है। इसे दिन में 2 बार कम मात्रा में होंठों पर लगाकर कुछ देर के लिए मसाज करें।
नारियल का तेल
चीनी से होंठों को करें स्क्रब। चीनी होंठों के लिए बेस्ट एक्सफोलिएटर है। होंठों पर इसे रगड़ने से होंठों पर मौजूद सूखी परत हट जाती है और होठ मुलायम हो जाते है।
चीनी
शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण है जो फटे होंठों को ठीक करता है व संक्रमण से भी बचाता है।
शहद
इसमें विटामिन, एंटाऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है, ये खराब स्किन को ठीक करता है। इसे रोज रात को सोने से पहले होंठों पर लगाएं और सुबह धो लें।
एलोवेरा जेल
पानी की कमी होने से ज्यादातर लोगों के होठ काले पड़ जाते है। इससे बचने के लिए आप अपने शरीर को हाइड्रेट रखने की कोशिश करें।
हाइड्रेट रहें
चुकंदर में विटामिन-सी होता है, जो होंठों को सुरक्षित रखता है। चुकंदर के जूस में 2 छोटी चम्मच घी डालें और फ्रिज़र में 2 घंटे के लिए रख दें, तैयार है नेचुरल लिप बाम।
चुकंदर का लिप बाम
घी एक नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते है जो डैमेज सेल्स को ठीक करते है। इसे होंठों पर लगाने से आपके होठ सॉफ्ट होते है।
घी
2 पपीते के पीस को मैश कर 1 चम्मच शहद डालकर मिक्स कर लें और 15 मिनट के लिए होंठों पर लगाएं। ये होंठों के कालेपन को दूर करता है।