डैंड्रफ की परेशानी दूर करे  प्याज और अदरक का रस

Hair Care

BY NIKKI MISHRA

प्याज में सल्फर होता हैं, जो एक  एंटी बैक्टीरियल की तरह काम करता है।

दूसरी ओर अदरक में जिंजरोल होता है, जो  स्कैल्प के बैक्टीरिया को खत्म कर सकता है। 

इन दोनों से तैयार हेयर मास्क बालों को  डैंड्रफ से छुटकारा दिला सकता है। 

इससे आपके स्कैल्प पर मौजूद  डेड सेल्स को बाहर किया जा सकता है।

बालों में होने वाली खुजली शांत करने  के लिए अदरक-प्याज का रस लगाएं।

बालों की ग्रोथ के लिए भी ये रस  फायदेमंद हो सकता है।

प्याज और अदरक का रस  बालों को सफेद होने से रोक सकता है।