Health : गर्मियों में इन 8 फूड्स से आपको डीहाइड्रेशन हो सकता है

By Sunaina

कॉफी पीने से आपको बार बार यूरिन आयगा और शरीर से लिक्विड जल्दी निकलेगा जिसे डिहाइड्रेशन होता है

अल्कोहल शरीर की तरल संतुलन की क्षमता को बिगाड़ देता है जो कि डिहाइड्रेशन का कारण बन सकती है

प्रोसेस्ड मीट खाने से सोडियम लेवल बढ़ जाता है जिससे डिहाइड्रेशन हो                    सकता है

मसालेदार खाना खाने से पसीना आता है जिससे बॉडी से पानी निकलता है जो  डिहाइड्रेशन का कारण है

हाई फाइबर फूड्स डाइजेस्टिव सिस्टम में पानी को एब्जॉर्ब कर लेते हैं जिससे         डिहाइड्रेशन प्राब्लम होती है

हाई प्रोटीन डाइट पानी की कमी को बढ़ाता है जिससे डिहाइड्रेशन          की प्राब्लम होती है

फास्ट फूड में पानी की मात्रा कम होती है जिसके कारण आप डिहाइड्रेटेड                  महसूस कर सकते हैं

अधिक मात्रा में मीठा भोजन खाने से फ्लुइड लॉस होता है और आप      डिहाइड्रेटेड महसूस करते हैं