सनी ने ऑरेंज कलर के वन साइड ऑफ शोल्डर गाउन के साथ ग्लॉसी मेकअप किया हैं।
वन शोल्डर ड्रॉमेटिक स्लीव्स ब्लैक गाउन पहना है और इस पर डार्क रेड लिपस्टिक कमाल लग रही है।
सनी ने पिंक वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस के साथ बाल खुला रखा हैं। स्लीव्स में पफ की डिटेलिंग भी हैं।
एक्ट्रेस ने वन-शोल्डर ग्रीन साटन ड्रेस कैरी किया है, जिसमें थाई-हाई स्लिट पर स्ट्रैटेजिक कट्स हैं।
वन-शोल्डर थाई-हाई स्लिट को कान्स में पहना था जो कि ब्लश पिंक कलर का है।
सनी ने ब्लैक शिमरी बॉडीकॉन गाउन के साथ मैचिंग ईयररिंग्स पहना है। बन हेयर डू आउटफिट पर जंच रहे हैं।
सनी ने वन शोल्डर शिमरी गाउन के साथ ग्लॉसी मेकअप किया। साथ में बाउंसी हेयर स्टाइल रखा हैं।
येलो वन-शोल्डर गाउन को हाई ब्रेडेड पोनीटेल और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पेयर किया हैं।
नियॉन कलर के वन शोल्डर क्रॉप टॉप को मिनी स्कर्ट के साथ पहना हैं। स्ट्रेट हेयर लुक एन्हैंस कर रहे हैं।
व्हाइट स्टोन वर्क वाले वन शोल्डर ब्लैक हाई स्लिट गाउन में सनी लियोन बेहद हॉट लग रही है।
सनी ने सीक्विन वर्क ब्राउन ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी किया है, जिसमें वन-पफ स्लीव की डिटेलिंग हैं।