मालदीव में छुटियां मना रही जैस्मिन भसीन, इन आउटफिट्स में दिए कातिलाना पोज़
FASHION
जैस्मिन अपने दोस्तों के साथ इन दिनों मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं।
जैस्मिन ने समंदर किनारे बॉडीकॉन ड्रेस में पोज़ दिया हैं और बालों में सफेद फूल लगाए बेहद प्यारी लग रही हैं।
एक्ट्रेस ने बोल्ड लुक कैरी किया है। इस ड्रेस में लो-बैक डिटेलिंग के साथ ग्लैमर एड किया है।
जैस्मिन ने लुक को मिनिमल मेकअप और मैसी हेयर बन के साथ स्टाइल किया हैं।
इससे पहले जैस्मिन ने स्ट्रैपी ग्रीन शॉर्ट ड्रेस में फोटो शेयर किया था।
जैस्मिन ने ओवरसाइज्ड डेनिम शर्ट को स्ट्रेट कट जींस के साथ पेयर किया हैं।
जैस्मिन ने स्क्वायर नेक डिज़ाइन वाला ऑरेंज मिडी ड्रेस पहना हैं।