Summer Fashion:  बॉलीवुड-इंस्पायर्ड क्रॉप टॉप्स को ऐसे करें स्टाइल

GREHLAKSHMI

गर्मियों में क्रॉप टॉप्स आपके वार्डरोब का ज़रूर हिस्सा है। मैक्सी स्कर्ट से लेकर डेनिम तक के साथ आप क्रॉप टॉप पेअर कर सकते हैं।

©Instagram/malaikaaroraofficial

व्हाइट क्रॉप टॉप फोटो को शेयर करते हुए मलाइका अरोरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'Summer is officially here'

©Instagram/malaikaaroraofficial

ये देखिए दिशा पाटनी ने भी व्हाइट क्रॉप टॉप इस तरह फ्लॉन्ट किया है।

©Instagram/dishapatani

दिशा ने स्कर्ट के साथ खूबसूरती से क्रॉप टॉप पेअर किया है।

©Instagram/dishapatani

आलिया भट्ट का ये समर लुक शानदार है।

©Instagram/aliaabhatt

शिल्पा शेट्टी ने ब्राइट कलर में क्रॉप टॉप आउटफिट खूबसूरती से कैरी किया है।

©Instagram/theshilpashetty

तारा सुतारिया का ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप बेहद स्टाइलिश है।

©Instagram/tarasutaria

अनन्या पांडे का वन शोल्डर क्रॉप टॉप आपको कैसा लगा?

©Instagram/ananyapanday

कटरीना कैफ से तो आप अच्छा स्टाइलिंग टिप ले सकते हैं।

©Instagram/katrinakaif