GREHLAKSHMI
Gudi Padwa 2023: ऐसे पाएं परफेक्ट नौवारी लुक
महाराष्ट्र की नऊवारी साड़ी मराठा संस्कृति की पहचान है।
आमतौर पर साड़ियों की लेंथ 5 से 6 गज होती है लेकिन यह नौ मीटर की होती है।
मराठी शादियों में दुल्हन को आप नऊवारी साड़ी में ही देखेंगे।
यह साड़ी विशेष अवसरों जैसे गणेश चतुर्थी और गुड़ी पड़वा में भी मराठी महिलाएं पहनती हैं।
गृह प्रवेश या फिर किसी और विशेष अवसर पर भी इसे पहना जा सकता है।
लावणी महाराष्ट्र का लोक नृत्य है और इस नृत्य के दौरान भी यही साड़ी पहनी जाती है।